आज के समय में
सामने आ रही संभावनाओं को पहचानने और अवसर का लाभ उठाने के लिए सबसे जरूरी अपने
हुनर को पहचानना है। खुद को कमतर समझने की बजाय अपने हुनर को जानकर उसे तराशें,
तभी आप बदलते वक्त के साथ आगे बढ़ सकेंगे। कैसे बढ़ें इस राह पर, बता रहे हैं अरुण
श्रीवास्तव..
काउंसलिंग की
प्रक्रिया के दौरान अक्सर इस तरह के पत्र और ई-मेल आते हैं, जिनका आशय होता है कि
मैंने इस ब्रांच में प्रोफेशनल कोर्स किया है, लेकिन अनुभव न होने के कारण कोई काम
या नौकरी नहीं मिल रही या फिर मैं एग्जाम में नंबर तो ज्यादा लाना चाहता हूं, पर
पढ़ाई के लिए ज्यादा टाइम नहीं दे पाता या मन ही नहीं लगता। यह भी कि कोर्स पूरा
किए एक साल हो गया, लेकिन अभी तक कोई जॉब नहीं मिली..।
अगर ऐसे पत्र
लिखने वालों की भाषा पर मनोवैज्ञानिक नजरिए से विचार करें या फिर ऐसे लोगों के मन
में झांकने का प्रयास करें तो यही लगता है कि ऐसे लोग बेशक अपनी नजरों में खुद को
कमजोर पा रहे हों, लेकिन इनमें अपनी पहचान की जिजीविषा जरूर है। उनके भीतर कहीं न
कहीं अपनी पहचान बनाने की बेचैनी नजर आती है। अगर ऐसा नहीं होता, तो शायद वे
ज्यादा नंबर या अच्छी नौकरी पाने के लिए बेचैन नहीं होते। इनमें से अधिकतर के सपने
इसलिए पूरे नहीं हो पाते, क्योंकि ज्यादातर को अपने भीतर छिपे हुनर का पता ही नहीं
होता। यही कारण है कि वे अपनी अंतर्निहित प्रतिभा का लाभ उठाने से वंचित रह जाते
हैं।
पहचान पाने की आकांक्षा
आलोचना किसी
को भी अच्छी नहीं लगती। बुरे से बुरा व्यक्ति भी अपनी आलोचना शायद ही बर्दाश्त कर
पाता है। इसका मतलब यह है कि हर किसी के भीतर जो स्वाभिमान होता है (ईगो नहीं),
वही उनमें अपनी पहचान की इच्छा जगाता है। अगर आप किसी परीक्षा में अच्छे अंक या
अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं, तो इसका अर्थ यही है कि आपके मन में कहीं न कहीं
प्रतिस्पर्धा का भी भाव है। जिस समाज में आप रह रहे हैं, उसमें दूसरों की
व्यंग्यात्मक नजरों का सामना करने में आपको कहीं न कहीं तकलीफ होती है। आप इस
स्थिति से उबरना तो चाहते हैं, पर आलस्य की आदत या किसी दूसरी कमजोरी के कारण ऐसा
नहीं कर पाते। यह स्थिति अधिक समय तक जारी रहने पर व्यक्ति प्राय: निराशा के
अंधकार में डूबने लगता है।
हुनर को जानें
आप आगे निकलना
चाहते हैं, घर-परिवार-समाज और इष्ट-मित्रों में अलग पहचान बनाना चाहते हैं, तो
आपको सबसे पहले अपने भीतर छिपे हुनर को खोज निकालना होगा। याद रखें, इस संसार में
कोई भी इंसान ऐसा नहीं है, जिसके भीतर कोई न कोई गुण न हो। इसलिए यह हीन भावना
(अगर हो तो) अपने भीतर से निकाल फेंके कि आपको कुछ नहीं आता या आप पूरी तरह से
नकारा हैं। दूसरों के बुरा-भला कहने की परवाह करने की बजाय इस बात की परवाह और
एनालिसिस करें कि आखिर वे आपको ऐसा क्यों कहते-समझते हैं? आखिर आपकी वह कौन-सी
खराबी है, जो उन्हें रास नहीं आती।
दूर भगाएं वीकनेस
दूसरे आपको
क्या कहते और समझते हैं, इसकी परवाह न करें। हां, जिस दिन आपकी अंतरात्मा आप पर
सवाल उठाने लगे, समझ लें कि आपके जागने का समय आ गया है। बिना समय गंवाए, अपनी
कमजोरियों की तलाश शुरू कर दें। इस बात का विश्लेषण करें कि आखिर वे कौन-से कारण
हैं, जिनकी वजह से असफलता मिलती रही है या फिर आप मनोवांछित परिणाम नहीं हासिल कर
पा रहे। इसके बाद एक-एक करके इन कमजोरियों को दूर भगाने की कोशिश करें।
ईमानदारी से करें प्रयास
आप दूसरों को
तो धोखा दे सकते हैं, लेकिन अपने आपको कतई नहीं। इसलिए कमजोरियों को दूर करने के
बाद समुचित रणनीति के साथ अपनी मंजिल की दिशा में ईमानदारी से कदम बढ़ाएं। आलस्य
से दूर रहें। मन में बिठा लें कि किसी भी तरह से लक्ष्य हासिल करना है, चाहे इसके
लिए कितनी भी मेहनत क्यों न करनी पड़े।
उत्साह और आत्मविश्वास
पढ़ाई या
करियर में आगे बढ़ने और पहचान बनाने के लिए उमंग और उत्साह बेहद जरूरी है। आप जो
भी काम कर रहे हैं, उसे पूरे उत्साह के साथ करें। उत्साह होने पर कोई भी काम
मुश्किल नहीं लगेगा। इसके साथ अपने आत्मविश्वास को कभी कम न होने दें। किसी भी
लक्ष्य को सकारात्मक नजरिए से देखें।
चलें वक्त के साथ
आप जो भी
कोर्स कर रहे हैं या सब्जेक्ट पढ़ रहे हैं, अगर उसमें आपका मन नहीं लग रहा तो समय
रहते उसे बदल लें। अगर काफी आगे निकल चुके हैं, जहां से वापस लौटना संभव नहीं, तो
इस बात पर विचार करें कि कैसे उसी में मन लगा सकते हैं ताकि बेहतर परिणाम हासिल कर
सकें। इसके अलावा, अगर कॉलेज या संस्थान इंडस्ट्री की आवश्यकता के अनुसार जरूरी
प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर ध्यान नहीं दे रहे, तो खुद की पहल से ऐसी ट्रेनिंग हासिल
करने का प्रयास करें। आखिर आपके बेहतर करियर का सवाल जो है। इसके लिए समय निकालें।
कंपनियों/संस्थानों में संपर्क करें। प्रैक्टिकल नॉलेज हासिल करें। भले ही इसके
एवज में शुरुआत में पैसे न मिलें। इस तरह पढ़ाई पूरी होने के साथ-साथ आप जरूरी
स्किल भी हासिल कर लेंगे। जॉब नहीं मिल रही, तो आप अपनी पढ़ाई वाले क्षेत्र में
मार्केट/इंडस्ट्री की रिक्वायरमेंट के मुताबिक जरूरी स्किल सीखें और खुद को लगातार
अपडेट करते रहें।
* खुद को
नाकाम या असफल समझने की बजाय अपनी खूबियों को जानें और उन्हें तराशें।
* कॉन्फिडेंस
लेवल हाई रखें, ताकि किसी भी काम को उत्साह के साथ कर सकें।
* पढ़ाई और
नौकरी के साथ-साथ अपनी स्किल को अपडेट करते रहें, ताकि समय के साथ-साथ चलते हुए
अपनी उपयोगिता साबित कर सकें।
No comments:
Post a Comment